बिग बॉस के 12वें सीजन में अनूप जलोटा और जसलीन मथारु की जोड़ी ने एंट्री की है. इस जोड़ी पर बहुत बात हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग इस जोड़ी को ट्रोल कर रहे हैं. इसी बीच जसलीन मथारु के पिता केसर मथारु ने एक इंटरव्यू दिया है. केसर मथारु ने कहा-
मुझे इस रिश्ते के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. हमें बताया गया कि ये गुरु और शिष्या की जोड़ी होगी. शो में देखकर ही हमें पता चला. यह देखकर पूरे परिवार को सदमा लगा. अनूप जलोटा को परिवार से मैंने ही इंट्रोड्यूस करवाया था जिससे जसलीन की रियाज़ हो सके. लेकिन इस रिश्ते के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. इस रिश्ते को मेरी कोई सहमति नहीं है. जब मेरी बेटी आएगी तो मैं उससे बात करुंगा कि ये सब क्या है. मैं इस सबके बाद से बहुत दुखी हूं. मैं अनूप जलोटा से इस बारे में कोई बात नहीं करुंगा. अनूप जलोटा को खुद ही मुझे जवाब देना चाहिए. इस सबके सामने आने के बाद रिश्तेदारों ने बहुत गलत बातें करना शुरू कर दिया है. मैं बस दोनों को कहूंगा कि अपनी इमेज सुधारें और फेयर गेम खेलें.
News Source : thelallantop.com